संत मेर्रिस हाई स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
मुख्य अतिथि विशप जेम्स शेखर ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन, नाटक “बेटियां बोझ नहीं बल्कि वरदान हैं” ने दिया समाज को सशक्त संदेश


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के नया बाजार स्थित कैथोलिक चर्च परिसर में संचालित संत मेर्रिस हाई स्कूल में शनिवार को वार्षिक समारोह सह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बक्सर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप जेम्स शेखर उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बक्सर धर्मप्रांत के शिक्षा निदेशक विनोद थॉमस ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय सचिव फादर आनंद द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके उपरांत विशप जेम्स शेखर, विनोद थॉमस, फादर आनंद एवं विद्यालय की प्राचार्या संयुक्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक स्वागत नृत्य ने उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में विशप जेम्स शेखर ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि संस्कार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का आधार होता है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों व अभिभावकों की भूमिका की सराहना की। वहीं विनोद थॉमस ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी और विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा की।
वार्षिक समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायी नाटक “बेटियां बोझ नहीं बल्कि वरदान हैं” रहा। इस नाटक के माध्यम से समाज में बेटियों के महत्व, समान अधिकार और उनके सम्मान का सशक्त संदेश दिया गया, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक भाव-विभोर हो उठे और तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, गीत, नृत्य व भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या संयुक्ता ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को नई दिशा मिलती है। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वीडियो देखें :





