OTHERS

सदर विधायक द्वारा सीएस से किये गए दुर्व्यवहार के विरोध में चिकित्सकों का आक्रोश, तीन दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य

सिविल सर्जन से अभद्र भाषा का मामला: चिकित्सक संघ और कर्मचारी संगठनों ने जताया विरोध, सम्मान और सुरक्षा की उठी मांग

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
सदर विधायक आनंद मिश्रा द्वारा सिविल सर्जन बक्सर के साथ कथित तौर पर अपमानजनक और अमर्यादित भाषा के प्रयोग एवं दुर्व्यवहार से आक्रोशित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया। चिकित्सकों एवं कर्मियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि वे तीन दिनों तक काला बिल्ला पहनकर कार्य करेंगे। गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य करने के उपरांत बक्सर सरकारी चिकित्सक संघ (भासा) एवं बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, बक्सर इकाई के संयुक्त नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

बैठक को संबोधित करते हुए बक्सर सरकारी चिकित्सक संघ के सचिव डॉ. संजय कुमार ने कहा कि 25 जनवरी को निरीक्षण के दौरान सदर विधायक आनंद मिश्रा द्वारा सिविल सर्जन बक्सर के साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग और दुर्व्यवहार किया गया, जिससे जिले के चिकित्सक और कर्मी गहरे आहत हैं। इसी के विरोध में तीन दिनों तक काला बिल्ला पहनकर कार्य करने का निर्णय लिया गया है। वहीं कर्मचारी संघ के जिलामंत्री आनंद सिंह ने कहा कि चिकित्सकों और कर्मियों का व्यवहार मरीजों और उनके परिजनों के प्रति हमेशा संतुलित और मानवीय रहता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों और वरीय अधिकारियों को भी स्वास्थ्य कर्मियों के मान-सम्मान का ध्यान रखना चाहिए।

 

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी एक परिवार की तरह हैं। उन्होंने कार्यस्थल पर मरीजों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही चिकित्सकों के आत्मसम्मान और गरिमा की रक्षा को भी जरूरी बताया। बैठक के दौरान चिकित्सकों और कर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। इस अवसर पर डॉ. नमिता सिंह, डॉ. अमलेश कुमार, डॉ. सौरभ राय, डॉ. भारती द्विवेदी, डॉ. नेहा, डॉ. सुरुची, डॉ. अशोक पासवान सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button