OTHERS

सदर विधायक का पोस्टर जलाकर युवाओं ने जताया विरोध

न्यूज विजन। बक्सर
घायल ई-रिक्शा चालक को न्याय की मांग को लेकर समाजसेवी ओमजी यादव के नेतृत्व में युवाओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर सदर विधायक का पोस्टर जलाकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने विधायक का पोस्टर जलाकर नाराजगी जताई और घायल युवक दीपक गुप्ता को न्याय व इलाज के लिए सरकारी सहायता की मांग की। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर संवेदनहीनता के आरोप लगाए गए।

 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो दिन पहले बक्सर निवासी दीपक गुप्ता वाणिज्य कर विभाग के एक सरकारी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था । उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार इलाज का खर्च चंदा जुटाकर किसी तरह किया जा रहा है।

 

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ओम जी यादव ने बताया कि दीपक गुप्ता बेहद गरीब परिवार से आते हैं और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उन पर तीन बहनों की जिम्मेदारी है। हादसे के बाद परिवार गहरे आर्थिक संकट में है, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने अब तक मदद की पहल नहीं की। यादव ने आरोप लगाया कि सदर विधायक ने न तो घायल युवक का हालचाल लिया और न ही इलाज में कोई सहयोग किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस सरकारी वाहन से हादसा हुआ, उसके चालक के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और चालक फरार बताया जा रहा है। इसे लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किया।

 

ओमजी यादव ने विधायक पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों और कर्मचारियों पर दबाव बनाते हैं। स्वास्थ्यकर्मी मानसिक दबाव में काम करने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में सदर अस्पताल में सिविल सर्जन को सार्वजनिक रूप से धमकाने से जुड़े वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए इसे जनप्रतिनिधि की गरिमा के खिलाफ बताया। इस घटना के विरोध में पहले भी लोगों द्वारा काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किए जाने की बात कही गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दिया कि यदि जल्द ही दीपक गुप्ता के इलाज के लिए आर्थिक सहायता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button