सदर अस्पताल से गोलंबर तक जाम, दो घंटे तक परेशान रहे लोग
शहर में बड़े वाहनों की एंट्री से ध्वस्त हो जा रही यातायात व्यवस्था


न्यूज विजन। बक्सर
गुरुवार को सड़क पर जाम लगने से वाहनों की रफ्तार थम गई। सड़क पर मानों वाहन रेंग रहे हों। सदर अस्पताल से बाइपास रोड होते हुए गोलंबर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। बता दें कि शहर में सुबह आठ बजे तक नो एंट्री का नियम लागू नहीं होता है। ऐसे में शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश आए दिन जाम की वजह बन जाती है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सुबह में जाम लगने की समस्या आम हो गई है। प्रशासन को इस पर पहल करने की आवश्यकता है, ताकि जाम की समस्या से वाहन सवारों, राहगीरों को इस विकराल समस्या से निजात मिल सके।
परेशान रहे स्कूली बच्चे, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन:
शहर के चौक चौराहों पर अभिभावकों और बच्चे अपने विद्यालय के बस का इंतजार करते हुए दिखे। वे लगातार बस के चालक का फोन मिला रहे थे। अभिभावकों के मोबाइल पर स्कूल प्रबंधन का मैसेज आता है। उसमें यह लिखा रहता है कि ट्रैफिक जाम होने की वजह से आज भी, नहीं पहुंचेगी। कृप्या अपने साधन से बच्चे को स्कूल पहुंचाने का कष्ट करें। इस तरह का मैसेज एक स्कूल से नहीं बल्कि कई विद्यालयों से अभिभावकों के मोबाइल पर भेजा गया। इंतजार के बाद अभिभावक खुद बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे।
सदर अस्पताल से गोलंबर तक जाम की स्थिति बनी रही। यूपी के बलिया समेत नरही, उजियार समेत अन्य जगहों से बक्सर में ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। गोलंबर से यात्री पैदल स्टेशन जाने को विवश हो गये। दो घंटे तक जाम के चलते वाहन रेंगते रहे।
वीडियो देखें :





