साबित खिदमत अस्पताल के परिसर में रोटरी लेप्रोस्कोपी सेंटर का हुआ शुभारम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी गवर्नर 3250 नम्रता की गरिमामय उपस्थिति में रोटरी लेप्रोस्कोपी सेंटर का शुभारम्भ बीते दिनों शहर के चीनी मिल स्थित साबित खिदमत अस्पताल के प्रांगण में किया गया था। जो की स्मरणीय एवं ऐतिहासिक रहा। समारोह में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ सी एम सिंह की मौजूदगी रही। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से रोटरी डॉ दिलशाद की अध्यक्षता में ऐतिहासिक कार्य करेगी।






कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा प्रदीप जायसवाल ने तैयार किया। वही टी एन चौबे ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। साबित रोहतासवी ने कहा कि उन्हें गर्व है रोटरी ने डॉ दिलशाद को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी। सभी सदस्यों को उन्होंने धन्यवाद दिया। असिस्टेंट गवर्नर मनोज कुमार सिंह ने रोटरी बक्सर को साधुवाद दिया। वही रोटरेक्ट साथियों सहित जेड र र भी मौजूद थे। रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि रोटरी लेप्रोस्कोपी सेंटर का उद्घाटन नम्रता मैडम द्वारा 8 जुलाई को कर दिया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से आरम्भ नहीं हो पाया था जो अब पूर्णतः कार्य करने लगा है जिससे अब के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।


मौके पर डॉ वीके सिंह, हामिद खान, राम नाथ सिंह, साबित रोहतस्वी, प्रदीप कुमार जायसवाल, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, तन चौबे, राकेश सिंह, ज्योति कुमार जोशी, संजय कुमार सराफ, सुनीता सिंह, रोहतास गोयल, कृष्णानंद सिंह, राजेश केसरी, गोपाल केसरी, सत्येंद्र कुमार सिंह, रमेश गोयल, दीपक अग्रवाल, प्रदीप कुमार जायसवाल, अनिल जायसवाल, रवि निर्मल, आशुतोष अस्थाना, मनोज कुमार वर्मा, निर्मल कुमार सिंह, अरुण सिंह, अमरनाथ, नरेश पोद्दार, प्रभु नाथ प्रसाद, रमेश सिंह, मारकंडेय सिंह, इफ्तेखार अहमद, अनुराग पांडे, रवि किरण, विमल कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, सौरभ कुमार तिवारी, राजकुमार सिंह, अभिनव, अतुल, सुरेश भौतिक, मीना सिंह, सुमित मानसिंहका, अनिल मानसिंहका, श्रीधर मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, इमरान अख्तर, रमाशंकर सिंह, चंदन गुप्ता, मंजेश केसरी, सुनील कुमार, पूनम चौधरी, अग्रवाल अमृता, माधुरी, मीरा देवी, मनोज कुमार, सागर, अनिल केसरी, विवेक वर्मा, विशाल तिवारी, अमित राज , राजेश गोयल, मोहन केसरी, कुमार गणेश, परशुराम वर्मा, मनोज वर्मा सहित अनेको गणमान्य लोग मौजूद थे।

