साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा विश्व किडनी दिवस पर मुफ्त कैंप का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल परिसर में विश्व किडनी दिवस पर मुफ्त कैंप आयोजित कर जाँच एवं दवा वितरण किया गया। साथ ही किडनी के मरीजों का इलाज किया गया एवं मधुमेह एवं रक्तचाप से बचने की सलाह दी गई।








मौके पर अरुण कुमार ने लगभग 50 रोगियों का मुफ्त HBA 1c और शुगर का जांच किया। वही चिकित्सको द्वारा किडनी रोग से बचने के कई उपायों को बताया गया जिसमें से पहले उपाय यह है कि अल्कोहल या किसी नशा का सेवन नहीं करना चाहिए, किडनी की बीमारी अगर है तो प्रत्येक हफ्ते क्रिएटिनिन का जांच करना चाहिए, शुगर के मरीजों को खाली पेट शुगर की जांच पर ध्यान देना चाहिए, मसाला पान जर्दा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जिससे कि क्रिएटिनिन का लेवल ना बढ़े। मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि दुनिया में ऐसे लाखों मरीज है जो आज किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं जो की एक खतरनाक एवं जानलेवा बीमारी है। क्रिएटिनिन के बढ़ने के बाद डायलिसिस भी करनी पड़ती है जो की एक बहुत कठिन प्रक्रिया है इससे बचने और रोकथाम के लिए मरीजों को चाहिए कि चिकित्सकीय परामर्श हमेशा लेते रहे एवं जरूरी दबाव का सेवन करें। दर्द के दावों से दूर रहें और मेडिकल पर जाकर बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा ना ले।



मौके पर अरुण कुमार, रोशन कुमार, इम्तियाज , रुकसाना, अंजलि, सोनम, रिया कुमारी, तालिब, निर्मला, शबनम, अनुज बरपाटन, रेहान, अमृता, कौशरी, संकट राम अवतार सहित अनेकों लोग मौजूद थे। डॉक्टर मनीष कुमार ने कहा के 25 लाख से ऊपर किडनी के रोगी पूरे भारत में है जिनका इलाज बहुत कठिन होता है और स्थिति दयनीय हो जाती है । भारत ने भी अनेकों कदम ऐसे उठाई हैं जिससे किडनी के रोगियों का अच्छे से अच्छा इलाज हो सके।मगर किडनी के मरीजों को चाहिए कि वह जरूरी परहेज करें।

