OTHERS

साबित खिदमत फाउंडेशन कार्यालय में केक काटकर एवं पौधा वितरण कर मनाया गया जिला स्थापना दिवस

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिला स्थापना दिवस पर साबित खिदमत फाउंडेशन के कार्यालय में केक काटा गया और सैकड़ों पौधे वितरण किये गए। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि 17 मार्च 1991 में जिला की स्थापना हो गई थी जिसे बक्सर वासियों ने मिलकर लम्बे आंदोलन के पश्चात जिला का दर्जा पाया था।

 

उन्होंने कहा कि जिला बनने के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पौधारोपण करके बक्सर को हरा भरा करने का अलख जगाना है। बक्सर जिले को भोजपुर से अलग करने में लगभग कई बार बक्सर को बंद भी करना पड़ा था यहां के नवरत्न गढ़ किला से लेकर चौसा के मैदान कतकौली के मैदान और 1764 के युद्ध को याद करना चाहिए। बक्सर के स्वर्णिम इतिहास में महर्षि विश्वामित्र से लेकर राम लक्ष्मण की शिक्षा स्थली रही है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। विश्वामित्र की तपोभूमि होने के साथ यह गंगा जमुना तहजीब भी देखी जाती है। साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले कई हजार पौधे पहले भी लगाया जा चुके थे।

 

मौके पर इम्तियाज अंसारी, रोशन कुमार, रुखसाना, आयोग, फिरदौस, नूर, सभा, सजदा, रजिया, कविता, श्वेता, शीला, निराशा, राजमणि, विनीता, खुशी, सुमित, सोनम कुमारी, साबित रोहतस्वी सहित अनेकों लोग मौजूद थे। साबित रोहतासवी ने कहा कि प्रशासन भी स्थापना दिवस जोर शोर से मना रहा है इसके लिए उन्हें बधाई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button