OTHERS

साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल वितरण

10 वर्षों से जारी है सेवा का सिलसिला

न्यूज़ विज़न। बक्सर 
ठंड के इस कड़ाके भरे मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से साबित खिदमत फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। मंगलवार अपराह्न करीब 3:00 बजे आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल वितरित किए।

 

इस कार्यक्रम में नई बाजार, सरिमपुर, शांति नगर सहित अन्य क्षेत्रों से आई महिलाओं को कंबल प्रदान कर ठंड से बचाव का प्रयास किया गया। कंबल पाकर महिलाओं के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों के लिए ऐसे कार्य अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि साबित खिदमत फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से लगातार सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है और यह सेवा कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।

 

डॉ. आलम ने कहा कि गरीबी और अभाव में जीवन जी रहे लोगों के लिए इस तरह की छोटी-छोटी मदद भी बड़ी राहत साबित होती है। हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। कंबल वितरण कार्यक्रम में फाउंडेशन के कई सदस्य और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इस नेक कार्य में सुनील कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुलहरिया, कुमारी तरन्नुम, सनम जैन सहित अन्य सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम के साक्षी बने।

गौरतलब है कि डॉ. दिलशाद आलम अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के साथ पिछले करीब 12 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और समय-समय पर कंबल वितरण, जरूरतमंदों की सहायता, स्वास्थ्य व सामाजिक जागरूकता जैसे कार्यों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। फाउंडेशन की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button