साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर बालेश्वर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
डुमरांव के जाने माने डॉक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य डॉक्टर बालेश्वर सिंह के निधन पर साबित खिदमत फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम द्वारा अस्पताल परिसर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि। डॉक्टर दिलशाद ने कहा कि डॉक्टर साहब दिल के अच्छे मरीजों के हितैषी थे। उनका प्रेम हमें बहुत मिला। हम आज के दिन ऊपर वाले से प्रार्थना करते है कि परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे। हम सभी जिले के लोग एक डॉक्टर ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र का एक नगीना को खो दिया।






डॉ दिलशाद ने कहा कि कई सालों से सामाजिक एवं चिकित्सक की भूमिका में डॉक्टर बालेश्वर रहे। अंत में मल्टी ऑर्गन फेलियर से उनका देहांत हो गया।मगर वह सबके दिलों में जिंदा और अमर रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में लगभग सभी सदस्य एवं सामाजिक न्याय के साथी और सिविलियन भी मौजूद रहे। जिसमे मीरा देवी, नीतू, रोहित, सूर्य, उर्मिला, अंकित, राधा रमन, डॉक्टर मनीष, आदित्य, इम्तियाज आदि मौजूद रहे।



