साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा विधवा माताओं को गोल्डन कार्ड व राशन का किया गया वितरण
न्यूज़ विज़न। बक्सर
साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम पिछले दस वर्षों से लगातार विधवा माताओं की हर माह सेवा का कार्यक्रम करते आ रहे है जिसके तहत राशन वितरण एवं ठंडे में कम्बल वितरण करते आ रहे है। आगे अब उन सभी माताओं को मुफ्त इलाज हेतु गोल्डन कार्ड वितरण किया गया। जिसके माध्यम से साबित खिदमत अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा सकती है।
सोमवार को साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा अस्पताल परिसर में विधवा माओ को बीमारी से निजात दिलाने के लिए उनको मेडिकल किट दी गई और साथ में राशन का भी वितरण किया गया। विदित हो कि पिछले महीने में भी गोल्डन कार्ड सारे गरीब मरीजों को दिया गया था और उनका मुफ्त इलाज भी किया जा रहा है ऐसे सामाजिक कार्यों की वजह से साबित खिदमत फाउंडेशन अपने कार्य को लगातार सामाजिक दिशा देता आ रहा है। मौके पर अरुण कुमार, नासिर हुसैन, इम्तियाज हुसैन, रुखसाना, प्रदीप राय सहित अनेकों लोग मौजूद थे। निदेशक ने बताया कि अब आगे के महीने में कम्बल वितरण और गर्म कपड़ों सहित अन्य सामग्री भी पूरी जिले में बांटा जाता है उसे इस साल भी जारी रखा जाएगा।