रुद्रा की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी और आदित्य की धारदार गेंदबाज़ी से बक्सर की शानदार जीत
श्यामल सिन्हा अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में बक्सर ने रोहतास को 19 रन से हराया, रुद्रा पांडे और आदित्य कुमार बने जीत के हीरो




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16, श्यामल सिन्हा क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के खेल मैदान, मदनपुर में गुरुवार को खेले गए मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ की अंडर-16 की टीम ने, रुद्रा पांडे की बल्लेबाजी और आदित्य कुमार प्रसाद की स्पिन गेंदबाजी के दम पर रोहतास जिला क्रिकेट संघ अंडर-16 की टीम को 19 रन से पराजित कर अपनी पहली विजय अर्जित किया है।








बक्सर क्रिकेट संघ के सचिव विनय कुमार उर्फ़ मुन्ना सिंह ने बताया कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम ने 38.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें बक्सर के बल्लेबाज रुद्र पांडे ने 07 चौके की मदद से 71, अभिषेक यादव ने 05 चौके की मदद से 44 और विवेक कुमार ने 02 चौके की मदद से 23 रन बनाए । रोहतास की तरफ से कृष तथा अंगद ने तीन-तीन और युवराज ने एक विकेट लिया। बक्सर के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।




213 रनों का पीछा करते हुए रोहतास जिला क्रिकेट संघ की टीम 35.2 ओवर में 193 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार से बक्सर की टीम ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया। रोहतास की तरफ से अभिनंदन और युवराज ने 44 – 44 रन तथा धीरज ने 39 रन बनाए। बक्सर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य कुमार प्रसाद ने 41 रन पर 04, पीयूष ने 56 रन पर 02, कुमार अनुराग ने 53 रन पर 02 तथा रुद्र और प्रियांशु ने 01-01 विकेट लिया।
औरंगाबाद क्रिकेट संघ के द्वारा आदित्य कुमार प्रसाद को ‘मैन ऑफ द मैच’ तथा रुद्र पांडे को श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अंडर-16 की टीम का अगला मैच 14 और 15 मई को खेला जाएगा। जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारी और वरीय खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर पंकज कुमार वर्मा और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

