‘RTO e-Challan’ Apk फाइल के नाम पर साइबर ठगी का अलर्ट! बक्सर जिला प्रशासन ने जारी की सख्त चेतावनी


न्यूज विज़न। बक्सर
बक्सर जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया एवं अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए “RTO e-Challan” नामक एक अनधिकृत (Unauthorised) APK फाइल तेजी से प्रसारित की जा रही है, जिससे आम नागरिकों को भ्रमित किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार ने स्पष्ट किया है कि RTO e-Challan अथवा किसी भी सरकारी सेवा के लिए किसी भी प्रकार का APK फाइल डाउनलोड या इंस्टॉल करने की कोई अधिकृत व्यवस्था नहीं है। परिवहन विभाग से जुड़ी सभी वैधानिक चालान एवं सेवाएं केवल भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा अधिकृत आधिकारिक पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से ही संचालित की जाती हैं।
प्रशासन ने आशंका जताई है कि उक्त अनधिकृत APK के माध्यम से नागरिकों के मोबाइल फोन से डाटा चोरी, साइबर ठगी एवं वित्तीय धोखाधड़ी की घटनाएं हो सकती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना, बक्सर को विधिसम्मत कार्रवाई एवं स्रोत की पहचान के लिए सूचित कर दिया गया है। साथ ही तकनीकी एजेंसियों के सहयोग से उक्त APK को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात या अनधिकृत APK फाइल को डाउनलोड या इंस्टॉल न करें और केवल सरकारी वेबसाइट या अधिकृत ऐप का ही उपयोग करें। किसी भी संदिग्ध लिंक, ऐप या संदेश की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल को दें।





