आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, लावारिस बैग से 15.9 लीटर विदेशी शराब बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बक्सर की टीम ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। बक्सर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 20802 के आगमन के समय प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला। बैग की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।








आरपीएफ टीम द्वारा की गई तलाशी में बैग से टेट्रा पैक ब्रांड 8PM के 80 पैकेट (प्रत्येक 175 मि.ली.) और Signature व्हिस्की की 2 बोतलें (प्रत्येक 750 मि.ली.) पाई गईं। कुल मिलाकर 15.9 लीटर शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹11,200 आंकी गई है। इस कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ बक्सर कुंदन कुमार के निर्देशन में किया गया। टीम में एसआई विजेंद्र मुवाल, एएसआई योगेंद्र यादव और आरपीएएफ जवान शामिल थे। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है और बिहार उत्पाद शुल्क संशोधन अधिनियम के तहत शराब का निर्माण, बिक्री, परिवहन और उपभोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसे में आरपीएफ टीम ने मौके पर ही शराब को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सौंप दिया।




जीआरपी ने बरामद शराब के मामले में बिहार उत्पाद शुल्क संशोधन अधिनियम की धारा 30(a) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह बैग किसका था और किस उद्देश्य से बक्सर लाया जा रहा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

