CRIME

आरपीएफ का ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ सफल, चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बक्सर द्वारा ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ के तहत विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन परिसरों में यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना था।

 

अभियान के दौरान सब इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल के नेतृत्व में आरक्षी राहुल यादव एवं सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता की टीम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी। इसी क्रम में बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया। पुलिस टीम को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए टीम ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम व पता क्रमशः क्रिश कुमार ठाकुर, ग्राम धरौली, थाना बगेन गोला और शिवम कुमार, ग्राम मीरगंज, थाना नगर आरा, जिला भोजपुर बताया। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के पास से एक अदद मोबाइल फोन तथा दूसरे के पास से मोबाइल फोन का सिम कार्ड बरामद किया गया।

 

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रात्रि में गाड़ी संख्या 13201 अप के बक्सर स्टेशन से प्रस्थान के दौरान एक सोए हुए यात्री का मोबाइल फोन चोरी किया था। इसके बाद आरपीएफ द्वारा मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए दोनों आरोपियों को बरामद सामान के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी थाना बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में बताया गया कि आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी बक्सर कुंदन कुमार के निर्देशन में स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चोरी, लूट व अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए आरपीएफ की टीमें सतत प्रयासरत हैं। आरपीएफ की इस कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button