चौसा स्टेशन पर आरपीएफ ने लेडीज पर्स के साथ एक शातिर चोर पकड़ा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत लगातार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को चौसा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को चोरी किए गए लेडीज पर्स के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया।









सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेशानुसार तथा निरीक्षक प्रभारी बक्सर कुंदन कुमार के दिशा-निर्देशन में की गई। चौसा स्टेशन पर तैनात आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को लेडीज पर्स के साथ पकड़ा। मौके की गंभीरता को देखते हुए उप-निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं आरक्षी सोना लाल यादव की संयुक्त टीम तत्काल चौसा स्टेशन पहुंची। पूछताछ और तलाशी में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मन्नू राजभर, पिता-रामकरेश राजभर, ग्राम-हरकनपुर, थाना-गहमर, जिला-गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी के रूप में हुई।






उसके पास से बरामद लेडीज पर्स में एक वीवो कंपनी का स्मार्टफोन और अन्य सामान मिला। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह पर्स और मोबाइल फोन रात के समय ट्रेन में सो रही एक महिला यात्री से चोरी किया था। आरपीएफ टीम ने पकड़े गए आरोपी को बरामद सामान सहित अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना बक्सर को सुपुर्द कर दिया। रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें, अपने सामान को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ अथवा जीआरपी को दें।

