आरपीएफ का ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत दो टॉप-B अपराधी गिरफ्तार, शराब की खेप भी जब्त




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बक्सर को बड़ी सफलता हाथ लगी। दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर गठित आरपीएफ की विशेष टास्क टीम ने दो कुख्यात मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया।






निरीक्षक प्रभारी कुन्दन कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज कुमार गोंड, पिता आधुनिक गोंड, निवासी कठार खुर्द, थाना कृष्णाब्रह्म, जिला बक्सर और राहुल सिंह पिता सुरेंद्र सिंह, निवासी पुराना भोजपुर चौक, थाना डुमरांव, जिला बक्सर के रूप में हुई। इनके कब्जे से चोरी के तीन स्मार्टफोन बरामद किए गए, जिनमें सूरज कुमार के पास से रियलमी कंपनी का मोबाइल, जबकि राहुल सिंह के पास से दो वीवो स्मार्टफोन बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गाड़ी संख्या 07312 (मुजफ्फरपुर–वास्कोडिगामा स्पेशल ट्रेन) के कोच S-8 में यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी किए थे। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, प्रधान आरक्षी बृजेश राय, आरक्षी राहुल यादव, और सहायक उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह शामिल रहे। टीम की सतर्कता और कुशलता से इन दोनों अपराधियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।

बीते रात भी हुई कार्रवाई, शराब की भारी खेप जब्त
आरपीएफ की सक्रियता का सिलसिला यहीं नहीं थमा। बीते रात जीआरपी के साथ संयुक्त जांच के दौरान भी एक मोबाइल चोर को पकड़ा गया। इसके अलावा चेकिंग के दौरान ट्रेन से लावारिस हालत में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। जिसमे 24 पीस किंगफिशर कैन बीयर, 40 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक व्हिस्की, 3 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की शामिल है।
लगातार जारी है अभियान
आरपीएफ के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। बक्सर आरपीएफ की इस मुहिम ने न सिर्फ यात्रियों में विश्वास बढ़ाया है, बल्कि आपराधिक तत्वों के हौसले भी पस्त किए हैं। वही ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी आरपीएफ को दें।

