आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत टॉप बी अपराधी गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देशानुसार किया गया। निरीक्षक प्रभारी कुन्दन कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक TOP B श्रेणी के अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता मोहन तुरहा, निवासी मुसहर टोली, चौगाई, वार्ड संख्या 01, थाना मुरार, जिला बक्सर के रूप में हुई है।







छापेमारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने यह मोबाइल विभूति एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री से चोरी किया था। गिरफ्तारी के पश्चात उसे आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया। इस अभियान में RPF की सक्रिय टीम में उप निरीक्षक बिजेंदर, मोबाइल उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, आरक्षी रमेश सिंह, श्याम नारायण सिंह यादव, तथा करण सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत इस प्रकार की कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी, जिससे रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। रेलवे सुरक्षा बल ने आम यात्रियों से भी अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत RPF अथवा रेलवे अधिकारियों को दें। यह अभियान यात्रियों को सुरक्षित और निर्भीक यात्रा का माहौल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

