डुमरांव स्टेशन पर आरपीएफ की कार्रवाई में तत्काल टिकट के दो दलाल गिरफ्तार, एक फरार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर आरपीएफ द्वारा टिकट दलाली पर नकेल कसने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर बक्सर आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान दो सक्रिय टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।






आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर बक्सर आरपीएफ पोस्ट की टीम ने स्लीपर श्रेणी के तत्काल आरक्षण समय के दौरान डुमरांव स्थित यात्री आरक्षण केंद्र पर निगरानी रखते हुए छापेमारी की। इस छापेमारी में दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जो रेलवे के आरक्षित काउंटर टिकट खरीदकर उन्हें निजी लाभ के लिए अधिक मूल्य पर बेचने की तैयारी में थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज कुमार पाण्डेय (उम्र 35 वर्ष), पिता रामकुमार पांडेय, निवासी रामोपट्टी सिमरी, वार्ड संख्या 03, थाना सिमरी, जिला बक्सर, रमेश कुमार सिंह (उम्र 35 वर्ष), पिता लालबाबू सिंह, निवासी छठिया पोखरा, थाना डुमरांव, जिला बक्सर शामिल हैं। वहीं, तीसरा आरोपी अखिलेश कुमार पाण्डेय (उम्र 30 वर्ष), पिता दिनेश पाण्डेय, निवासी रामोपट्टी सिमरी, वार्ड संख्या 02, थाना सिमरी, जिला बक्सर, मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ द्वारा छापेमारी की जा रही है।


गिरफ्तार आरोपियों के पास से 02 तत्काल आरक्षित काउंटर टिकट कुल टिकट मूल्य ₹6405, एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन, रेलवे अनुरोध प्रपत्र बरामद किए गए हैं। छापेमारी टीम में एसआई विजेंद्र मुवाल, हेड कांस्टेबल मुकेश रौशन, तथा कांस्टेबल रमेश कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

