दृष्टि अभियान के तहत रोटरी क्लब ने आयोजित किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर



न्यूज़ विज़न। बक्सर
ग्रामीणों की आंखों की सेहत को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब बक्सर के तत्वावधान में मंगलवार को लालगंज, बक्सर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।








शिविर के दौरान कुल 62 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। जांच कार्य टाइटन आई प्लस की विशेषज्ञ टीम द्वारा संपन्न किया गया, जिसमें नेत्र स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत परीक्षण और परामर्श दिया गया। टीम में रवि गुप्ता, सुप्रिया चतुर्वेदी, शाकीम मलिक और शिवम केशरी शामिल थे, जिन्होंने अपनी सेवाओं से कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयर रवि निर्मल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंखों की बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना और समय पर इलाज उपलब्ध कराना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है।




शिविर में रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एस. एम. साहिल, रोट्रैक्ट सचिव सुजीत गुप्ता, श्री साईं मंदिर के कौशल किशोर जी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से उन्हें न केवल निःशुल्क जांच का लाभ मिलता है, बल्कि समय रहते इलाज शुरू करने का अवसर भी मिलता है। रोटरी क्लब बक्सर ने भविष्य में भी ऐसे और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया, ताकि जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

