गणतंत्र दिवस पर रोटरी बनाम रोट्रैक्ट मैत्री क्रिकेट मैच में रोट्रैक्ट ने दर्ज की शानदार जीत
किला मैदान में खेल भावना का जश्न


न्यूज़ विज़न। बक्सर
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बक्सर एवं रोट्रैक्ट बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक किला मैदान में एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में रोट्रैक्ट बक्सर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोटरी क्लब बक्सर को कड़े मुकाबले में पराजित कर जीत अपने नाम की। मैच को देखने के लिए किला मैदान में सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
मैच में रोटरी क्लब बक्सर की कप्तानी डॉ. दिलशाद आलम ने की, जबकि रोट्रैक्ट बक्सर की टीम का नेतृत्व रो. सोनू वर्मा ने किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोटरी बक्सर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 101 रन का लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से विनय कुमार ने शानदार शुरुआत दी, वहीं कप्तान डॉ. दिलशाद आलम ने भी अहम योगदान दिया। राजकुमार ने लगभग 12 रन बनाए। कुल मिलाकर रोटरी की टीम 101 रन तक ही सीमित रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोट्रैक्ट बक्सर की टीम की ओर से राहुल जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। रोट्रैक्ट टीम में कप्तान रो. सोनू वर्मा, उप कप्तान सुजीत गुप्ता, सागर वर्मा, प्रीतम वर्मा, प्रिंस जायसवाल, राज गुप्ता, वेद प्रकाश, अमित वर्मा, राजू वर्मा और राहुल गुप्ता शामिल रहे।
वहीं रोटरी क्लब बक्सर की टीम में कप्तान डॉ. दिलशाद आलम, उप कप्तान साहिल, दीपक अग्रवाल, आशीष गुप्ता, मनोज वर्मा, खालिद रज़ा, राजकुमार, विनय कुमार उर्फ मुन्ना, मंजेश कुमार, टुन्नू उर्फ कृष्णानंद सिंह और गोपाल केसरी शामिल थे।
मैच के मुख्य अतिथि के रूप में पीडीजी डॉ. सी. एम. सिंह एवं प्रदीप जायसवाल उपस्थित रहे। इस मौके पर सत्येंद्र सिंह (ट्रेजरर), ज्योति जोशी, अधिवक्ता हमीद रज़ा, वेद प्रकाश, प्रिंस, निर्मल कुमार सिंह, सौरभ तिवारी, मनीष पांडे सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि “जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं। इस आयोजन का उद्देश्य आपसी सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देना है।” उन्होंने दोनों टीमों को शानदार खेल के लिए बधाई दी। मैच के दौरान मैदान में मौजूद दर्शकों ने पूरे आयोजन का भरपूर आनंद लिया और गणतंत्र दिवस के इस खेल आयोजन को यादगार बना दिया।





