OTHERS

रोटरी इंटरनेशनल जोन-6 फाउंडेशन सिंपोजियम में बक्सर रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम को मिला सम्मान

न्यूज़  विज़न।  बक्सर 
रोटरी इंटरनेशनल जोन-6 के फाउंडेशन सिंपोजियम का भव्य आयोजन सिलीगुड़ी स्थित होटल मैरियट में किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल ट्रस्टी चेयर होल्गर नइक (Preip Holger Naik) ने रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम को विशेष रूप से रिकॉग्नाइज करते हुए सम्मानित किया। उनके सम्मान के साथ ही जिला 3250 की गर्वनर नम्रता नाथ, पूर्व गवर्नर विपिन सचान, संजीव ठाकुर, एस. पी. बगड़िया, अनु नारंग समेत अनेक दानदाताओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के सचिव सुभाशीष चटर्जी रहे। समारोह की शुरुआत नेपाल, भूटान, जर्मनी और भारत के राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद बेहद खास उड़ीसा और नेपाली फॉक डांस की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है और समाज को निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रही है। यही कारण है कि रोटरी पूर्ववर्ती भारत क्षेत्र जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, बंगाल और असम शामिल हैं में सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। सिंपोजियम में मेजर डोनर, पॉल हरीश सोसाइटी एवं बेनफेकर को भी विशेष रूप से मान्यता दी गई और सम्मानित किया गया।

 

डॉ. दिलशाद आलम का सम्मान

बक्सर जिले के रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम को सम्मानित किए जाने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि बक्सर रोटरी की पकड़ जिला 3250 में लगातार मजबूत हो रही है ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों पर और प्रभावी काम हो सके। उनके सम्मान पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सी.एम. सिंह, दीपक अग्रवाल, सचिव साहिल, मनोज वर्मा, राजेश केसरी, गोपाल केसरी, आशीष, सुनील, मीना सिंह, सौरभ तिवारी, निर्मल कुमार सिंह, ज्योति जी, संजय सर्राफ, राजेश गोयल, प्रभुनाथ, प्रदीप जायसवाल, कृष्णानंद सिंह टुन्नु, सतेंद्र कुमार सिंह, राहुल, सुजीत गुप्ता, राजेश कुमार केसरी, रियासत अंसारी, डॉ. शैलेश कुमार समेत सैकड़ों सदस्यों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी। कार्यक्रम में देश-विदेश से कई गणमान्य मेहमान मौजूद रहे और सभी ने रोटरी के सामाजिक योगदान की सराहना की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button