रोटरी द्वारा निकाली गयी ऐतिहासिक पोलियो जागरूकता रैली सैकड़ों छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को रोटरी बक्सर की ओर से ऐतिहासिक पोलियो जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद दिलशाद आलम, सचिव साहिल, सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, पूर्व रीजनल डायरेक्टर दीपक अग्रवाल, रोटेरियन मनोज कुमार, प्रोजेक्ट चेयर रमाशंकर सिंह, तथा प्रधानाध्यापक नरेंद्र देव स्कूल के सुजीत उपाध्याय सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं लगभग 400 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रैली की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से हुई, जो आंबेडकर चौक तक पहुंची और फिर वापस स्कूल परिसर में आकर संपन्न हुई। बच्चों में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी ने “दो बूंद जिंदगी की” का संदेश लेकर शहरवासियों को पोलियो के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. सैय्यद दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने पोलियो उन्मूलन के लिए अरबों रुपये खर्च किए हैं, जिसकी वजह से आज 122 देशों से पोलियो समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि “अभी भी यह बीमारी फिर से न फैले, इसलिए जागरूकता आवश्यक है। रोटरी ने ठाना है — पोलियो मिटाना है।”
दीपक अग्रवाल ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने में रोटरी की भागीदारी शत प्रतिशत रही है। वहीं प्रदीप जायसवाल ने कहा कि रोटरी क्लब अपने इस मानवीय अभियान से आज पूरे विश्व में जानी जाती है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रांगण में समापन समारोह हुआ, जहाँ रोटरी बक्सर द्वारा विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया गया। रोटरेक्ट की ओर से राहुल मनीष सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।





