रोटरी क्लब झुग्गी झोपडी में रहने वाले रहने वाले परिवारों के बीच किया दिवाली का उपहार वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब बक्सर ने बुधवार को शहर के मृत नहर सिंडिकेट के पास सिलकूटवा झुग्गी झोपडी में रहने वाले रहने वाले लगभग 50 से अधिक परिवारों के परिवारों के साथ दीपावली मनाया। इस दौरान सभी परिवार को दीवाली उपहार वितरण किया गया।








“दीपो का यह त्योहार, मनाए रोटरी परिवार के साथ” क्लब द्वारा दीपावली उपहार पैकेट में दिया, मिष्ठान, लावा, तेल, फुलझड़ी और माचिस इत्यादि पैक किया गया था। मौके पर रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा की झुग्गी झोपडी के लोगो का उत्थान जरुरी है जिससे समाज आगे बढ़ेगा। वही उन्होंने कहा की दीपावली भाईचारे का पर्व है जो समाज के दूरियों को ख़त्म कर सबको एकजुट होने का सन्देश देता है। उन्होंने बस्ती के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया।



दीवाली उपहार वितरण कार्यक्रम रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय के देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मौके पर रोटरी सचिव मनोज वर्मा, गोपाल केशरी, राजेश केसरी, टी एन चौबे, दीपक अग्रवाल, रामशंकर सिंह, अनिल केशरी इत्यादि उपस्थित रहे।

