रोटरी क्लब ने पूर्व एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा को दी भावभीनी विदाई, बोले – रोटरी से जुड़ाव रहा आत्मीय




न्यूज विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब द्वारा शुक्रवार को शहर के बाईपास रोड स्थित एमजी रेजिडेंसी में एक विशेष विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह पूर्व बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी एवं वर्तमान में भागलपुर के अपर जिला पदाधिकारी (एडीएम) पद पर पदस्थापित धीरेंद्र मिश्रा के सम्मान में आयोजित किया गया।









इस विदाई समारोह की अध्यक्षता सत्र 2024-25 के अध्यक्ष मनीष पांडे ने की, जबकि संचालन रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने किया। समारोह में क्लब के सदस्यों ने श्री मिश्रा के चार वर्षों के कार्यकाल को याद करते हुए उनके मार्गदर्शन और सहयोग को अत्यंत प्रेरणादायक बताया। रोटेरियन सदस्यों ने कहा कि श्री मिश्रा ने न केवल प्रशासनिक स्तर पर बेहतरीन कार्य किया, बल्कि सामाजिक दायित्वों में भी रोटरी क्लब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास किया। उनके सहयोग से क्लब की कई योजनाएं सफल रहीं।






भावुक हुए धीरेंद्र मिश्रा
समारोह में उपस्थित सभी रोटेरियन सदस्यों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि रोटरी क्लब से मेरा जुड़ाव केवल संस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रोटेरियन सदस्यों से मेरा एक घरेलू और आत्मीय रिश्ता बन गया था। क्लब द्वारा समाजहित में चलाई गई हर योजना में मैंने खुद को सहभागी माना और यथासंभव सहयोग किया। इस शहर की सुंदरता और सामूहिकता में रोटरी क्लब की अहम भूमिका रही है।
उपस्थित गणमान्य रोटेरियन
इस अवसर पर क्लब के पूर्व पीडीजी डॉ. सीएम सिंह, सचिव मनोज वर्मा, सौरव तिवारी, दीपक पांडेय, रमाशंकर कुशवाहा, मंजेश केसरी, अमृता केसरी, टी एन चौबे, राजेश केसरी, निर्मल सिंह, अनिल मानसिहका, सुमित मानसिहका, ऋषि निर्मल समेत बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मिश्रा को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
वीडियो देखें :

