OTHERS

रोटरी क्लब ने छठ महापर्व पर आयोजित किया विशेष स्वास्थ्य सेवा शिविर

नाथ घाट पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, घायलों और जरूरतमंदों को मिली मुफ्त चिकित्सा सुविधा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
लोक आस्था के महान पर्व छठ के अवसर पर रोटरी क्लब बक्सर की ओर से एक विशेष स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहर के नाथ घाट पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और व्रती मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था।

 

रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि इस तरह के मुफ्त स्वास्थ्य शिविरों से समाज के जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि छठ जैसे पर्व में लाखों की भीड़ जुटती है, ऐसे में छोटी-बड़ी चोट या अस्वस्थता की स्थिति में यदि तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल जाए, तो यह एक बड़ी सामाजिक सेवा होती है। इस स्वास्थ्य शिविर में चोटिल मरीजों का उपचार, फ्री दवा वितरण, फर्स्ट एड किट, और पोलियो की खुराक की व्यवस्था की गई थी। कई अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान कीं, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. खालिद (डेंटल सर्जन), डॉ. सुरैया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. वरुण, डॉ. उज्जवल शामिल रहे। मौके पर सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह, सचिव साहिल, सीनियर रोटेरियन दीपक अग्रवाल, रोटरेक्ट सदस्य राहुल इम्तियाज अली, और मशहूर कवि एवं शायर साबित रोहतासवी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।

 

दीपक अग्रवाल ने छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रोटरी क्लब हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करता है और आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। वहीं साबित रोहतासवी ने कहा कि छठ पर्व केवल बिहार या पूर्वी भारत का नहीं, बल्कि पूरे देश का महान पर्व है, जो आस्था, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने रोटरी क्लब की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने शिविर की व्यवस्था और प्रबंधन में सहयोग किया। इस पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि आस्था और सेवा जब साथ आते हैं, तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और मानवता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button