रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर सह PPH कैंप का सफल आयोजन, लगभग 300 मरीजों की हुई मुफ्त जांच


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब बक्सर के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय श्रीचंद्र मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर सह PPH कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर तक चला, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।
शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, वजन, लंबाई एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। जरूरतमंदों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई। रोटरी बक्सर की सामाजिक पहल का यह कार्यक्रम लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों के चिकित्सक मौजूद रहे जिनमें डॉ. सौरभ राय मधुमेह विशेषज्ञ, डॉ. दिलशाद आलम Consultant Physician & Diabetologist, डॉ. गुड़िया स्त्री रोग विशेषज्ञ (गाइनी), डॉ. खालिद रज़ा दंत रोग विशेषज्ञ इन सभी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर उचित सलाह दी गई।
लगभग 300 मरीजों की हुई जांच
शिविर में करीब 300 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराई और दवाइयाँ प्राप्त कीं। स्थानीय लोगों ने रोटरी बक्सर के इस प्रयास की सराहना की और इसे बेहद उपयोगी बताया। रोटरी बक्सर ने जानकारी दी कि इसी तरह का अगला PPH कैम्प 30 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा सके।
रोटरी के पदाधिकारी व सदस्य रहे उपस्थित
कार्यक्रम की सफल आयोजन में कई रोटेरियन व स्वयंसेवियों का योगदान रहा। मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ. दिलशाद, सचिव साहिल, वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, मनोज कुमार, आशीष गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयर राजेश केसरी, वाइस प्रोजेक्ट चेयर मंजेश केसरी, अनिल जी, संजय सर्राफ, अमृता केसरी, मनीष पांडे, अरिष्ट मेडिसिन के प्रतिनिधि, रोटरेक्ट सदस्य राहुल, प्रिंस, मनीष सहित अनेक रोटेरियन मौजूद रहे। रोटरी बक्सर द्वारा आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर न केवल सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, बल्कि आम लोगों के स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने में भी यह महत्वपूर्ण साबित हुआ।





