रोटरी क्लब द्वारा डॉक्टर्स एवं चार्टेड अकाउंटेंट डे के अवसर पर चिकित्सकों एवं सीए को किया गया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब बक्सर के तत्वावधान में डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर जिले भर के चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों ने एक अनूठी परंपरा निभाते हुए जिले के प्रत्येक डॉक्टर के आवास या क्लिनिक पर जाकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया।







इस अवसर पर 100 से अधिक डॉक्टरों और सीए को सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें मोमेंटो और पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में प्रमुख रूप से विवेक कुमार, कुमार सागर, मनोज टिबरेवाल और आकाश गोयल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के प्रति चिकित्सकों और सीए के योगदान को मान्यता देने की एक पहल है। उन्होंने कहा, “हर वर्ष की भांति इस बार भी हम सभी चिकित्सकों का उनके योगदान के लिए अभिनंदन कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह परंपरा आगे भी यूं ही जारी रहे, यही हमारी कामना है।”

डॉक्टर्स ने भी रोटरी क्लब के इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल बताया और कहा कि यह सराहनीय पहल उन्हें और अधिक निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष: डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एस. एम. साहिल, कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह, पूर्व रीजनल डायरेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष पांडे, पूर्व सचिव मनोज कुमार, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर सौरभ कुमार, अन्य सदस्य रवि निर्मल, अनिल, प्रभुनाथ, मनोज, सोनू वर्मा, चंदन गुप्ता, निर्मल कुमार सिंह, पीपी राजेश केसरी, नरेश पोद्दार, सुजीत गुप्ता, शिवधार, अरुण, प्रिंस कुमार, रमाशंकर, आशीष, मंजेश, परशुराम, अमरनाथ, अनिल (डुमरांव), अनिल मानसिंहका, सुमित मानसिंहका, सागर वर्मा आदि।
जिन प्रमुख चिकित्सकों को सम्मानित किया गया उनमें डॉ. सीएम सिंह, डॉ. विनोद मिश्रा, डॉ. वीके सिंह, डॉ. गंगेय राय, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. तनवीर अहमद, डॉ. पीके पांडे, डॉ. शैलेश कुमार राय, डॉ. गिरिजा तिवारी, डॉ. अजीत, डॉ. सुनीता, डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. प्रताप सागर, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ. साकार, डॉ. आर. एन. वर्मा, डॉ. रितेश चौबे, डॉ. रितेश सिंह, डॉ. खालिद राजा, डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. महेंद्र प्रसाद, डॉ. अमर, डॉ. अमृत, डॉ. सौरभ, डॉ. शालिग्राम समेत अन्य शामिल रहे। इस आयोजन ने एक बार फिर यह प्रमाणित किया कि रोटरी क्लब बक्सर समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाला संगठन है, जो समाज के हर वर्ग को प्रेरणा देने में सदैव अग्रसर रहता है।

