रोटरी क्लब बक्सर ने आचार्य नरेंद्र देव स्कूल में कराया विद्युत मरम्मत व वायरिंग कार्य
शिक्षा के अनुकूल वातावरण बनाने की सराहनीय पहल


न्यूज़ विज़न। बक्सर
आचार्य नरेंद्र देव स्कूल में रोटरी क्लब बक्सर द्वारा विद्युत सेवा मरम्मत एवं विस्तारित वायरिंग का कार्य कराया गया। क्लब की इस सामाजिक पहल ने विद्यालय परिसर को अधिक सुरक्षित, सुचारू और अध्ययन के अनुकूल बनाया है।
रोटरी क्लब बक्सर के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के कक्षाओं में कमजोर विद्युत व्यवस्था के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। बच्चों की सुविधा और शिक्षा में किसी तरह की बाधा न आए, इसे ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब द्वारा तुरंत विद्युत मरम्मत और वायरिंग विस्तार का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ने इस स्कूल को गोद लिया हुआ है, इसलिए संस्थान की हर आवश्यकता को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार और शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को देखते हुए यह कदम उठाना आवश्यक था। यह रोटरी बक्सर के लिए एक साहसिक और ऐतिहासिक कार्य है।
रोटरी क्लब बक्सर के सचिव साहिल ने कहा कि क्लब केवल आधारभूत सुविधाओं के विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यालय में समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में सीपीआर ट्रेनिंग, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, पोलियो जागरूकता कार्यक्रम जैसे कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों और शिक्षकों दोनों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाई जा सके।

विद्यालय के प्राचार्य ने रोटरी क्लब बक्सर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि क्लब की ओर से लगातार मिलने वाली सहयोगात्मक ऊर्जा ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा और शिक्षा वातावरण को और बेहतर बनाएगा। रोटरी क्लब बक्सर की इस पहल को स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने भी सराहा है। क्लब ने एक बार फिर साबित किया है कि सामाजिक उत्तरदायित्व और शिक्षा के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं।





