रोटरी बक्सर ने फ्री मेडिकल कैंप का किया आयोजन
मेडिकल कैंप में ब्लडप्रेशर और शुगर समेत कई बीमारी की डाक्टरों ने की जांच


न्यूज विजन। बक्सर
रोटरी बक्सर की ओर से मंगलवार को स्थानीय श्री चंद्र मंदिर परिसर में मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में काफि संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि मुफ्त शुगर जांच, रक्तचाप जांच, वजन का जांच और अनेकों बीमारियों का मुफ्त इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच के उपरांत लोगों को चिकित्सीय सलाह देते हुए नि:शुल्क दवा भी दिया गया।
मुफ्त मेडिकल कैंप में मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलशाद आलम, डॉ सौरभ राय, डॉ ट्विंकल, स्त्री रोग विशेषज्ञ गईनी, डॉ गुड़िया, स्त्री रोग और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ खालिद ने लोगों की स्वास्थ्य की जांच की। कैंप में रोटेरियन में लगभग सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मौके पर सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, दीपक अग्रवाल, रमाशंकर सिंह, सचिव साहिल, प्रोजेक्ट चेयर राजेश कुमार केसरी, मंजेश केसरी, मनोज कुमार, आशीष गुप्ता, राहुल, मनीष, रोटेरियन अनिल केसरी, रवि टाइटन से एवं कई सदस्य शामिल रहे। प्रदीप जायसवाल ने कहा कि रोटरी की ये कैंप बक्सरवासियों के लिए वरदान है। इसे भविष्य में कायम रखना है।





