OTHERS

रोटरी भवन में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस समारोह, शिक्षकों और प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शहर के सिविल लाइन मोहल्ला स्थित रोटरी भवन में शनिवार को रोटरी बक्सर द्वारा शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। यह परंपरा संस्था पिछले लगभग 40 वर्षों से निरंतर निभा रही है, जिसमें श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।

 

इस वर्ष भी रोटरी क्लब बक्सर ने तीन शिक्षकों को विशेष सम्मान प्रदान किया। इनमें हरिहर सिंह, डॉ. हिंगमणी एवं श्रीनिवास शामिल रहे। सम्मान समारोह का संचालन संस्था के तेज-तर्रार एवं कुशल नेतृत्व अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम और सचिव साहिल के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सी.एम. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज की सच्ची धरोहर हैं। समारोह में बड़ी संख्या में रोटेरियन और अतिथि मौजूद थे। इनमें प्रमुख रूप से रोटरी के ट्रेजरर सतेंद्र कुमार सिंह, पूर्व रीजनल डायरेक्टर दीपक अग्रवाल, पीपी राजेश केसरी, कृष्णानंद सिंह टुन्नु, मीना सिंह, सुनीता सिंह, अनिल, आशीष गुप्ता, प्रदीप जायसवाल शामिल रहे। सके अलावा आशीष सूरज सहित रोटरेक्ट सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

 

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शहर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 11 से 17 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में कैम्ब्रिज स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थी शामिल रहे। जूरी पैनल में रमेश सिंह, केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी, आर.पी. वर्मा आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चुना गया और उन्हें सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र दिए गए।

डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि गुरु ही वह शक्ति हैं जो हमें सही और गलत का फर्क बताते हैं। गुरु का स्थान भगवान और खुदा से कम नहीं है, हम सभी उनके प्रति नमन करते हैं। सचिव साहिल ने कहा कि रोटरी बक्सर द्वारा यह कार्यक्रम हर वर्ष निरंतर आयोजित होता रहेगा, ताकि शिक्षकों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता रहे। कार्यक्रम के अंत में सतेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, प्रतिभागियों और रोटरी परिवार का आभार व्यक्त किया। समारोह में नंद कुमार, गोपाल जी, इम्तियाज अंसारी सहित कई स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षक भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button