OTHERS

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को

लंबित मामलों के निपटारे के लिए जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 12 पीठों का हुआ गठन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश पर देशभर की तरह बक्सर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह लोक अदालत शनिवार, 13 सितम्बर 2025 को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में लगेगी। इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों का आपसी सहमति से त्वरित निपटारा करना है।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रकोष्ठ में हुई बैठक में इस आयोजन की रूपरेखा तय की गई। सचिव नेहा दयाल ने बताया कि इस लोक अदालत का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर्षित सिंह करेंगे। इसके लिए कुल 12 पीठों का गठन किया गया है, जहां अलग-अलग विषयों के मामलों की सुनवाई होगी।

 

12 पीठों का गठन – कौन किस मामले की सुनवाई करेगा?

पहली पीठ
प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय, बक्सर मनोज कुमार, पैनल अधिवक्ता रेनु रणविजय ओझा, मामले: वैवाहिक विवाद व भारतीय स्टेट बैंक।

दूसरी पीठ
संजीत कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, चंद्रकला वर्मा, मामले: इंडियन बैंक, ग्राम कचहरी व अन्य बैंक।

तीसरी पीठ
सुदेश कुमार श्रीवास्तव, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, अखिलेश दुबे, मामले: बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े विवाद।

चौथी पीठ
देवराज, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, ज्योति शंकर व जितेंद्र कुमार (पैनल अधिवक्ता), मामले: बिजली व सीजीएम न्यायालय से जुड़े मामले।

पाँचवीं पीठ
कमल कुमार, न्यायिक पदाधिकारी, प्रभुनाथ सिंह, मामले: सेंट्रल बैंक व आईईडीबीई के विवाद।

छठी पीठ
मानस कुमार वत्सल, न्यायिक पदाधिकारी, विष्णु दत्त द्विवेदी, मामले: दीवानी व डीबीजीबी बैंक।

सातवीं पीठ
देवेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, मधु कुमारी (पैनल अधिवक्ता), मामले: बैंक ऑफ बड़ौदा व बंधन बैंक।

आठवीं पीठ
महेश्वर नाथ पांडे, अवर न्यायाधीश, नीमित अखौरी, मामले: एसीजेएम-1 व 5 से जुड़े प्रकरण।

नौवीं पीठ
नेहा त्रिपाठी, न्यायिक पदाधिकारी, अखौरी अशोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मामले: एसडीजेएम न्यायालय व आपराधिक प्रकरण।

दसवीं पीठ
ज्योत्स्ना ज्योति, न्यायिक दंडाधिकारी, सेवा नंदन उपाध्याय, मामले: जेएम प्रथम व 12 न्यायालय से जुड़े मामले।

ग्यारहवीं पीठ
मानवेन्द्र सिंह, जेएम प्रथम श्रेणी, प्रमीला पाठक, जेएम प्रथम श्रेणी-1, मामले: विभिन्न आपराधिक व दीवानी विवाद।

बारहवीं पीठ
चंदन कुमार, न्यायिक पदाधिकारी, विद्या सागर तिवारी, मामले: आपराधिक वाद व पंजाब नेशनल बैंक (बक्सर एवं डुमरांव शाखा)

सरल व त्वरित न्याय की दिशा में पहल

लोक अदालत के दौरान पैनल अधिवक्ता व न्यायिक कर्मी भी मौजूद रहेंगे, ताकि वादियों को अपने मामलों के निपटारे में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इस आयोजन से लंबे समय से लंबित मामलों का निपटारा शीघ्र और सरल तरीके से संभव होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button