रोहतास जिले की शिक्षा उपलब्धियों को नई पहचान, “ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का लोकार्पण


न्यूज़ विज़न। रोहतास
शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा रोहतास जिला एक बार फिर अपनी उपलब्धियों से सुर्खियों में है। साक्षरता दर में राज्य में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले इस जिले ने हाल के वर्षों में शिक्षा के विभिन्न आयामों पर उल्लेखनीय कार्य कर एक नई पहचान बनाई है। जिले के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मियों और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयास ने यह साबित कर दिया है कि सकारात्मक सोच, समर्पण, टीम वर्क और प्रेरणादायी नेतृत्व किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की कुंजी है।
इन्हीं उपलब्धियों को दस्तावेज़ी स्वरूप देने और जिले की शिक्षण-प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों को व्यापक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार “ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय, सासाराम में औपचारिक लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह का नेतृत्व सलाहकार संपादक मंडल एवं जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) निशांत गुंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) रोहित रौशन तथा पत्रिका की प्रधान संपादिका एवं प्रधान शिक्षिका नंदिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से ई-मैगजीन का विमोचन किया।
पत्रिका का उद्देश्य और महत्व
“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” न केवल जिले में हो रहे शैक्षिक नवाचारों, उत्कृष्ट कार्यों और सफल योजनाओं का दस्तावेज़ है, बल्कि यह शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी बनेगी। इसमें विभिन्न विद्यालयों की उपलब्धियों, नयी पहल, डिजिटल नवाचार, शैक्षिक कार्यक्रमों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को स्थान दिया गया है। पत्रिका को गुणवत्तापूर्ण स्वरूप देने में जिला के शिक्षकों और अधिकारियों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संपादक मंडल में सह-संपादक : प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, शशिधर उज्जवल, गजाला फातमा, सहयोगी संपादक: शिक्षिका डा. कंचन सिंह शामिल है।
सभी ने अपने-अपने अनुभव, लेखन और मार्गदर्शन से पत्रिका को समृद्ध बनाया है।
शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर एक और कदम
जिले के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पत्रिका रोहतास जिले की प्रगति का दस्तावेज़ होने के साथ-साथ भविष्य के लिए दिशा-निर्देशक की भूमिका भी निभाएगी। यह शिक्षकों को नई प्रेरणा देगी और विद्यार्थियों में रचनात्मकता एवं सीखने के नए अवसर बढ़ाएगी। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से जुड़े कई अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने जिले की शैक्षिक उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि रोहतास ने जिस सामूहिक प्रयास और अनुशासन से यह स्थान हासिल किया है, वह पूरे राज्य के लिए एक मिसाल है।





