अग्निकांड में पीड़ित भाइयों की मदद के लिए पहुंची सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड की बहनें
राखी का फर्ज निभाते हुए आपस में राशन सामग्री एकत्रित कर लगभग पीड़ित 20 परिवारों के बीच किया वितरित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के सिंडिगेट नहर के समीप स्थित सेवा बस्ती में बीते दिनों हुए भीषण अग्नि कांड के बाद सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड, सिविल लाइन्स की छात्राओं ने मानवता व सामाजिक समरसता का अद्भुत मिसाल कायम करते हुए वहां के लगभग 20 परिवारों के लिए स्वेक्षा से अपने अपने घरों से राहत सामग्री एकत्रित कर उन्हे पर्याप्त मात्रा में चावल, आटा, दाल, चीनी, साबुन व वस्त्र, सरीखे भोजन व दैनिक प्रयोग की वस्तुओं को उनके घरों पर वितरित किया जिसे सेवा बस्ती के लोगों ने छात्राओं को कोटि कोटि आशीर्वाद देते हुए स्वीकार किया तथा बताया की इन बहनों ने जो प्रत्येक वर्ष उन्हे राखी भी बांधने आती हैं, अपना फ़र्ज़ निभाया है।








विद्यालय के दशम वर्ग की छात्रा आस्था पांडेय ने पूछे जाने पर बताया कि हमारे विद्या भारती विद्यालयों में समाज व राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभाने की शिक्षा दी जाती है, इसलिए आज विद्यालय के सभी छात्राओं व शिक्षकों के सहयोग से हम ये राहत सामग्री उनके लिए ले कर आएं हैं। मुसीबत में हर एक भारतीय अगर ऐसे ही दूसरे के साथ खड़े रहे तो विश्व गुरु बनने का लक्ष्य हम शीघ्र ही प्राप्त कर लेंगे। लगभग 70 की संख्या में आईं छात्राओं के चेहरे पर धूप में भी उत्साह व समाज के लिए कुछ करने का गर्व मिश्रित मुस्कान था। इस मानवीय अभियान में प्रधानाचार्य विमल पांडेय, आचार्य रंजू सिन्हा, सुमन पांडेय, आचार्य मनोज पांडेय,राममूर्ति कुमार, बिनिक दूबे, मनीष सिंह , राजकुमार शर्मा, अनुभव आनंद व कुणाल कुमार ने उत्साह से भाग लिया। प्रधानाचार्य श्री पांडेय ने छात्राओं व उनके अभिभावकों के सहृदयता के साथ सेवा बस्ती में समर्पण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। समाज में जागृति लाने व समरसता का संदेश देने के लिए कल छात्राओं का किला मैदान के सेवा बस्ती में भी सहायता सामग्री पहुंचाने की योजना बनी है।




