जिले में 375 करोड़ की पथ निर्माण योजनाओं को मिली स्वीकृति, अब ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा गति



डॉ शशांक शेखर
न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रगति यात्रा 2025 के दौरान मुख्यमंत्री के दौरे का असर अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। जिले को पथ निर्माण विभाग से 375 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति मिली है। इन योजनाओं के पूरा होने से न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों का आवागमन आसान होगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी।








पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. संजय कुमार ने बताया कि सरकार से स्वीकृत राशि के तहत कई महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण और उन्नयन किया जाएगा। इनके पूरा होते ही जिले के विकास की रफ्तार और बढ़ेगी। उन्होंने स्वीकृत प्रमुख योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भोजपुर–सिमरी पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण 51 करोड़ रुपये, एनएच 922 से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर व बाजार तक सड़क चौड़ीकरण 19 करोड़ रुपये, बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक पथ का चौड़ीकरण 36 करोड़ रुपये, ज्योति चौक से बक्सर गोलंबर तक 3 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण 41 करोड़ रुपये। इन चारों योजनाओं के लिए संवेदक हेमंत सिंह एवं मेसर्स वैष्णो इंटरप्राइजेज के साथ एकरारनामा किया जा चुका है। कार्य जल्द ही शुरू होगा।




अन्य महत्वपूर्ण योजनाएँ चौसा–गोला–कोचस पथ व बसही पुल के लिए – 117 करोड़ रुपये, इटाढ़ी बाजार पथ – 11 करोड़ रुपये, बक्सर इंजीनियरिंग कॉलेज पहुँच पथ – 4 करोड़ रुपये, धनसोई बाइपास पर भूमि अधिग्रहण व सड़क निर्माण – 98 करोड़ रुपये। इन परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी की जा रही है और कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
विकास को नई दिशा
ई. संजय कुमार ने कहा कि योजनाओं के पूरा हो जाने पर जिले के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से बेहतर संपर्क स्थापित होगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी और लोगों को आवागमन में भी बड़ी सुविधा होगी।
वीडियो देखें :

