सड़क हादसे में डुमरी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की मौत, तीन प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल
घायल प्रोफेसरों एम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य भी है शामिल, सभी को प्राथमिक इलाज के बाद किया गया रेफर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को सड़क हादसे में जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत डुमरी गांव स्थित डीके मेमोरियल कॉलेज डुमरी के प्रभारी प्राचार्य कपिलमुनी शर्मा की मौत हो गई। जबकि हादसे में एमवी कॉलेज बक्सर के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. पी के सिन्हा, तथा डुमरी कॉलेज के दो अन्य प्रोफेसर प्रो. रामकुमार सिंह व डॉ. छोटक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुए है। तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना दोपहर करीब 2.30 बजे अनुमंडल कार्यालय के समीप अकालुपुर गांव के पास डुमरांव राजवाहा मार्ग पर बनी जर्जर पुलिया पर हुई है।







घटना के सम्बन्ध प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग कॉलेज के शासकीय निकाय के गठन के लिए आयोजित बैठक में डुमरांव एसडीएम कार्यालय आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम राकेश कुमार, स्थानीय विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह व डुमरांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम व विधायक ने जख्मियों का हाल चाल पूछने के साथ ही घटना पर गहरा दुःख जताया जबकि पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। वहीं, सूत्रों का कहना है कि अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर होने के बाद जख्मियों का इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि मृतक प्रभारी प्राचार्य बिहटा थाना क्षेत्र के काब गांव के रहने वाले थे। जबकि एमवी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य नालंदा जिला के निवासी है, वहीं, प्रो. राम कुमार सिंह चक्की थाना क्षेत्र के छोटका लहना गांव व डॉ. छोटक कुमार डुमरी गांव के रहने वाले है। डॉ. छोटक की पहचान इलाके में अंग्रेजी के अच्छे शिक्षकों में होती है। घटना के बाद से मौके पर अफरा तफरी मच गई थी।

मौके पर मौजूद अन्य सहयोगियों ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में विधायक व एसडीएम के नेतृत्व में सभी डीके मेमोरियल कॉलेज डुमरी के शासकीय निकाय के गठन के लिए होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए स्कार्पियो से आ रहे थे। स्कार्पियो को कोई प्रोफेसर ही चला रहे थे। जैसे ही उनका वाहन अकालुपुर के जर्जर पुलिया को पार करने लगा कि पुलिया के जर्जर होने के कारण अचानक स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ गया तथा वह पुलिया से नीचे जा गिरी। जिससे डीके मेमोरियल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एमवी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को गंभीर चोटें आई है। प्रो. रामकुमार सिंह का एक पैर टूट गया है जबकि डॉ. छोटक कुमार के सीने में चोट आई है। सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

