धनतेरस पर RK ज्वैलर्स में उमड़ी भीड़, सोना-चांदी के सिक्कों की हुई जमकर खरीदारी



न्यूज़ विज़न। बक्सर
धनतेरस के शुभ अवसर पर बक्सर शहर के पुराना चौक स्थित राज किशोर गोल्ड ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड (RK ज्वैलर्स) पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही दुकान पर खरीददारों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने सोने और चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश, मछली, राम-लक्ष्मण समेत कई आकर्षक डिजाइन वाले चांदी के सिक्के जमकर खरीदे।








दुकान के प्रोपराइटर विनय कुमार ने बताया कि इस बार धनतेरस पर ग्राहकों का उत्साह उम्मीद से कहीं ज्यादा रहा। उन्होंने कहा कि बढ़ते सोने-चांदी के भाव के बावजूद इस साल भी बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही। लोग विशेषकर धार्मिक प्रतीक वाले सिक्कों और छोटे गहनों की ओर आकर्षित हुए। जानकारी के अनुसार, पुराने विक्टोरिया सिल्वर कॉइन ₹2300 से ₹2400 में बिके, जबकि नए सिल्वर कॉइन ₹1800 में ग्राहकों ने खरीदे। सुबह से शुरू हुई खरीदारी का सिलसिला देर रात 9 बजे तक जारी रहा।




धनतेरस के दिन दुकान पर ऐसा उत्साह देखने को मिला कि जिन ग्राहकों ने पहले से बुकिंग कर रखी थी, वे भी समय निकालकर अपने ऑर्डर लेने पहुंचे। भीड़ को देखते हुए दुकान प्रबंधन ने अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की ताकि ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा न हो। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हर साल की तरह इस बार भी RK ज्वैलर्स पर खरीदारी शुभ मानी जा रही थी। धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, इसलिए लोग दिनभर खरीदारी करते रहे।
वीडियो देखें :

