OTHERS

राइजिंग पब्लिक स्कूल का दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

मां सरस्वती की आराधना से हुई शुरुआत, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर–चौसा रोड स्थित हवाई अड्डा के समीप राइजिंग पब्लिक स्कूल में गुरुवार को दसवां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विद्यालय प्रांगण में हुई, जहां छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों की भारी भीड़ मौजूद रही।

 

स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के नन्हे–मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ छात्र–छात्राओं द्वारा आकर्षक और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीत, शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, योगासन, नाटक और आधुनिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन जीत लिया। तालियों की गड़गड़ाहट पूरे कार्यक्रम के दौरान गूंजती रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में भक्ति के सुर गूंज उठे और वातावरण पूरी तरह से सांस्कृतिक एवं धार्मिक रस में डूब गया।

 

अतिथियों का हुआ सम्मान

राइजिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल कुमार, सचिव सब, एवं प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने समारोह में पहुंचे विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। अतिथियों ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में सम्मानित अतिथियों में ओमप्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, डॉ. लाल बाबू सिंह, सुमित कुमार सहित कई अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे। सभी ने एकस्वर में कहा कि राइजिंग पब्लिक स्कूल पिछले दस वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देता आया है और बच्चों को अनुशासन, संस्कार और आधुनिक शिक्षा का उत्कृष्ट वातावरण प्रदान कर रहा है।

विद्यालय परिवार में दिखा उत्साह

स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक–शिक्षिकाओं, गैर–शैक्षणिक स्टाफ और छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम समापन पर प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।दसवीं वर्षगांठ पर आयोजित यह भव्य समारोह विद्यालय के विकास, उपलब्धियों और संघर्षों की प्रेरक कहानी को दर्शाता है। राइजिंग पब्लिक स्कूल परिवार ने आने वाले वर्षों में और बेहतर शैक्षणिक वातावरण व सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button