POLITICS

दलितों-पिछड़ों  के अधिकार की लड़ाई का चुनाव है बिहार विधानसभा 2025 : आकाश आनंद 

बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा जातिवाद से ऊपर उठकर बहुजन समाज को मिलना चाहिए हक़ 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
“बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” के दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने गुरुवार को जिले के राजपुर, चौसा और किला मैदान में आयोजित सभा में हुंकार भरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है। इसलिए इस बार बिहार में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं। राजपुर में आयोजित सभा में आकाश आनंद को पैसे से तौला गया। इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने बसपा के मुख्य संयोजक आकाश आनंद और राज्यसभा सांसद का भव्य स्वागत किया। यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उनके साथ राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम एवं प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो भी मौजूद रहे।

 

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं उन महान विभूतियों को अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने समाज को दिशा देने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। छत्रपति महाराज, गुरु बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, मजहर साहब, कांशीराम जी और आदरणीय बहन मायावती जी इन सभी के संघर्ष और मार्गदर्शन से हम सबको आगे बढ़ने की शक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दरवाज़े पर खड़ा है। यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं, बल्कि समाज के दबे-कुचले वर्गों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का चुनाव है। कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियाँ जातिवाद और संकीर्ण सोच से प्रेरित होकर समाज के इन वर्गों को बराबरी का हक़ नहीं दिला पाई हैं।

 

उन्होंने कहा कि  ऐसे समय में बहुजन समाज पार्टी ही एक मजबूत विकल्प बनकर उभरती है। उत्तर प्रदेश में बहन मायावती जी के नेतृत्व में चार बार सरकार बनाकर यह साबित हो चुका है कि बीएसपी ही वह पार्टी है जो सर्व समाज के गरीब, मजदूर, किसान और वंचित तबकों की सच्ची हमदर्द है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार की जनता से अपील करता हूँ कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप सभी जातिवादी और संकीर्ण सोच वाली पार्टियों को सत्ता से दूर रखें। अपनी मेहनत और अपने वोट से बीएसपी को मज़बूत बनाएं। बसपा का एक एक उम्मीदवार आपके उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और बिहार विधान सभा में आपकी मजबूत आवाज़ बनेंगे। यह चुनाव बिहार के भविष्य का रास्ता तय करेगा। दलितों, पिछड़ों और गरीबों की बेहतरी के लिए, सामाजिक न्याय और समानता के लिए, अब बीएसपी को अवसर देना ज़रूरी है। आप सबके सहयोग और एकजुटता से ही हम एक नया इतिहास रच पाएंगे। जय भीम, जय भारत।

मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम समेत जिला कमिटी, प्रखंड कमेटी, सेक्टर कमिटी के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button