लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत जिले का नाम गौरवान्वित करनेवाले अधिकारी व आईटी सहायक हुए सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत सभी आई०टी० सहायको की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। इस दौरान लोक सेवाओ के अंदर लंबित आवेदनों का अंचलवार समीक्षा करते हुए उसके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक प्रखंड आरटीपीएस काउंटर/पंचायत सरकार भवन /पंचायत भवन में आरटीपीएस केंद्र की नियमित समीक्षा करते हुए पंचायत कार्यपालक सहायक के माध्यम से काउंटर पर अधिक ऑफलाइन आवेदनों के संख्या बढ़ाने हेतु निदेश दिया गया।








बिहार लोक सेवाओ का अधिकार अधिनियम में लगातार आठवीं बार जिले को राज्यस्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डीएम द्वारा पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे एसडीपीओ मुख्यालय पंकज कुमार सिंह, आईटी मैनेजर अमीषा आजाद, डीएससी इंफ़्रा रवि कांत, सूचना आईटी सहायक रोहित कुमार, आईटी सहायक अनुमंडल बक्सर, दिलीप कुमार, आईटी सहायक अनुमंडल डुमरांव शशि कांत पाठक, आईटी सहायक एसपी कार्यालय अवधेश कुमार, निर्मल कुमार, चंद्रविजय कुमार, राजीव प्रिंस, समीर त्रिपाठी, सुधेंदु प्रसाद, स्वामी चरण अकेला, कमलेश कुमार अंचल-सह-प्रखंड के आई० टी० सहायक शामिल है।




सीएम ने सभी को भविष्य में भी इसी निरंतरता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बैठक में नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), आई०टी० मैनेजर एवं सभी आई०टी० सहायक उपस्थित रहे।

