OTHERS

राजस्व लगान वसूली में प्रगति नहीं होने पर सीओ के साथ राजस्व कर्मचारी पर होगी कार्रवाई : एडीएम 

एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने किया सिमरी अंचल का निरीक्षण 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने सिमरी अंचल का औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान अंचल अधिकारी सिमरी, राजस्व अधिकारी सिमरी एवं सभी कर्मी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अंचल कार्यालय में विभाग द्वारा प्राथमिकता वाले कार्यों के अद्यतन स्थिति का निरीक्षण/समीक्षा किया गया साथ ही आवश्यक निर्देश जारी किया गया।

एडीएम ने अभियान बसेरा-2 में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि हल्का दुल्लहपुर, डुमरी, राजापुर, पढरी, राजपुर परसनपाह, ढकाईच, गंगौली एवं नियाजीपुर में पर्चा वितरण के बिन्दु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले हल्का कर्मचारी से कारण पृच्छा प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्देश दिया गया कि सुयोग्य श्रेणी के लाभुको की पर्चा वितरण के संबंध में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। दाखिल-खारिज निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कुल 27 मामले 75 दिनों से अधिक दिनों तक लंबित है तथा 11 मामले 35 दिनों से अधिक लंबित है। अंचल अधिकारी सिमरी को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।

भू-लगान निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विभाग द्वारा माह फरवरी में निर्धारित लक्ष्य 85 प्रतिशत के विरुद्ध वसूली मात्र 20 प्रतिशत की गयी है, जो निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है। खेद व्यक्त करते हुए अंचल अधिकारी सिमरी को निर्देशित किया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में आम रैयतों को वसुधा केन्द्र (csc) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा के संबंध में सभी csc संचालको को सोमवार से शुक्रवार तक अंचल कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन कर लगान जमा करने एवं लगान अद्यतीकरण संबंधी ऑनलाइन आवेदन देने के संबंध में जागरूकता करायेगें। साथ ही विभागीय दर पर सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में पलैक्स/बैनर लगवायेगे ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी हो सके। एक सप्ताह के अंदर राजस्व लगान वसूली में प्रगति नहीं होने पर अंचल अधिकारी के साथ-साथ संबंधित राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा।

परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इस अंचल में आवेदनों का लगभग निष्पादन किया जा चुका है। निरीक्षणोपरांत निर्देशित किया गया कि कार्य के प्रति गंभीर एवं सजग रहें तथा त्वरित निष्पादन पर ध्यान केंद्रित करते हुए ससमय कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक बृहस्पतिवार को सभी कर्मचारियों के कार्यों का अंचल अधिकारी सिमरी समीक्षा करेंगे तथा प्रगति से जिला को अवगत करायेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button