OTHERS

राजस्व महा अभियान जागरूकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

"जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार"

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
शनिवार की देर शाम जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर में राजस्व महा अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवरण को अद्यतन करना एवं आम रैयतों/भू-धारकों को भूमि संबंधी हो रही कठिनाइयों के निवारण हेतु परिमार्जन (खाता, खेसरा, रकबा, नाम आदि में सुधार) तथा उत्तराधिकार नामांतरण (Inheritance Mutation) बंटवारा संबंधी आवेदनों को कैम्प मोड में प्राप्त किया जाना है।

 

उक्त वाहन से प्रत्येक अंचल में सभी ग्रामीणों को यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि “जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार।” कैम्प के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अधिकारियों ने बताया कि डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में त्रुटियों को सुधार करना ऑनलाईन/डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में रैयतों के नाम, खाता, खेसरा, रकबा तथा लगान से संबंधित विवरणियों में अशुद्धियां /लोप को दूर करना। छुटी हुयी जमाबंदियों को ऑनलाइन करना, ऐसी जमाबंदी जो ऑफलाईन जमाबंदी में दर्ज थी, परंतु वे भूलवश ऑनलाईन नहीं हो पाई है। ऐसी स्थिति में डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में परिलक्षित त्रुटियों का निराकरण तथा उत्तराधिकार/बंटवारा नामांतरण एवं छुट्टी हुई जमाबंदियों के ऑनलाइन करने की कार्रवाई हेतु अभियान चलाना।

 

विरासत एवं बंटवारे के नामान्तरण का प्रोसेस करना जमाबंदी रैयत के मृत्यू हो जाने के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम को रिकार्ड में अपडेट करना। संयुक्त संपत्ति के मामले में भी मौखिक बंटवारा के बावजूद अंशधारकों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी बनाना शामिल है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button