OTHERS

आईईएसएम द्वारा पूर्व एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा का सैनिक कार्यालय मां मुंडेश्वरी अस्पताल में दी गयी भावभीनी विदाई

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को आई ई एस एम ने डायरेक्टर डॉ मेजर पी के पाण्डेय एवं अध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में पूर्व एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा का गर्म जोशी के साथ सैनिक कार्यालय मां मुंडेश्वरी अस्पताल में विदाई समारोह मनाया गया।  जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया। विदाई समारोह में सैकड़ों पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिए।

 

 

समारोह के दौरान डाक्टर मेजर पी के पाण्डेय, अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी एवं आई ई एस एम के जाबाज वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र, मोमेंटो, बुके एवं माल्यार्पण द्वारा पूर्व एसडीएम को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मेजर पी के पाण्डेय ने बताया कि हम सैनिकों के प्रति एसडीएम साहब का प्यार अवर्णीय रहा। इन्होंने सैनिकों की हर समस्याओं को गहराई से सुना और उसका निवारण भी करते थे। अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने बताया कि धीरेन्द्र मिश्रा साहब हमारे सैनिकों की जटिल से जटिल समस्याओं को सदैव निवारण किया। मिशाल के तौर पर इन्होंने सैनिक का अनाथ बच्चा कमलेश चौबे जो अज्ञानतावश ट्रेनों में भीख मांगकर गुजारा करता था उसे पेंशन दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने बताया कि हमें बहुत अफसोस है कि साहब बक्सर से भागलपुर चले गए परंतु खुशी है कि एडीएम बनकर गए। हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि पुनः बक्सर डीएम बनकर आएं। सैनिकों की प्यार पाकर धीरेन्द्र मिश्रा साहब फूले नहीं समाए उन्होंने बार बार यही दोहराते रहे कि बक्सर आईईएसएम की एकता और कार्य करने की क्षमता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसा संगठन हमें और कही देखने को नहीं मिला।

 

 

श्री मिश्रा ने कहा कि पीसीडीए के द्वारा आई हुई स्पर्श जागरूकता टीम के अधिकारियों ने मंच से घोषणा किए थे कि अगर आई ई एस एम बक्सर की तरह देश का हर संगठन सैनिक वेलफेयर का कार्य करता रहे तो कोई भी सैनिक अपने वेलफेयर से अछूता नहीं रहेगा। हम कही भी रहेंगे आईईएसएम बक्सर को नहीं भूलेंगे और हमारा मार्ग दर्शन जारी रहेगा। अंत में भारत माता की जय और धीरेन्द्र मिश्रा जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गूंजता रहा। मौके पर उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर बी ओझा,  कैप्टन संजय पाठक, कैप्टन श्रीनिवास सिंह, सूबेदार मेजर आर बी सिंह,  सूबेदार मेजर अलख नारायण श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर द्वारिका पाण्डेय, सूबेदार मेजर आई डी सिंह, पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार बलि राम मिश्रा, नायब सूबेदार धनंजय दुबे, कैप्टन आर सी पाल,  सूबेदार मेजर शिवमुनि राय, भरत मिश्रा  राम नाथ सिंह, नायब सूबेदार हरे राम ओझा, नायब सूबेदार धर्म राज त्रिपाठी, राधा मोहन राय, पवन सिंह , चंद्रजीत सिंह, हरिहर सिंह, ललन चौबे, नारद यादव, तारा बाबू, गणेश सिंह, एल बी राय, सुरेश सिंह, सुदामा प्रसाद, श्री किशन लाल,उमा शंकर शर्मा , संजय सिंह, वीरांगना रिंकी देवी, उर्मिला देवी, एवं कौशल्या देवी  लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button