रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट, एफआईआर दर्ज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के स्टेशन रोड स्थित कमलदह पोखरा के सामने स्थित रेस्टोरेंट में बुधवार की रात रेस्टोरेंट संचालक द्वारा खाना का पैसा मांगने पर कुछ युवकों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। जख्मी रेस्टोरेंट संचालक ने मामले काे लेकर नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नया बाजार के इरफान शाह कमलदह पाेखरा के सामने अपना रेस्टोरेंट चलाते है। बुधवार की शाम कुछ युवक उनके रेस्टोरेंट में खाना पैक कराने पहुंचे। युवकों ने खाना पैक करा ऑनलाइन फर्जी तरीके से पैसे का भुगतान कर अपने मोबाइल में मैसेज दिखा दिया। युवकों के द्वारा मोबाइल के माध्यम से भेजा हुआ पैसा रेस्टाेरेंट संचालक के खाता में नहीं आया ताे उसने युवकाें ने इस बात काे लेकर टाेका। रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा पैसा मांगने पर पहले युवकाें ने बकझक और गाली-गलाैज करते हुए चले गए। रात के करीब दस बजे काफी संख्या में और युवक रेस्टाेरेंट में पहुंच संचालक के साथ मारपीट करना शुरु कर दिए।



मारपीट की सूचना संचालक ने किसी तरह से डायल 112 काे दिया। डायल 112 मौके पर पहुंची ताे रेस्टोरेंट संचालक ने मारपीट कर रहे रोहित कुमार काे पकड़ उन्हें सौंप दिया। मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने राेहित कुमार के साथ सुमित कुमार, चिन्नु कुमार, करन कुमार, साहिल अंसारी समेत दाे अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

