गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने के लिए जिले के तीन युवा नई दिल्ली हुए रवाना
जल मंत्रालय भारत सरकार ने जिले के इन युवाओं को जल योद्धा के रूप में किया है शामिल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जल शक्ति मंत्रालय व भारत सरकार के आमंत्रण पर देश से चयनित सामाजिक विषयों पर कार्यरत युवा गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने जा रहे। जिसमे बक्सर जिला से अभिराम सुन्दर, विकास चौबे एवं डुमरांव के अजय राय नई दिल्ली हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को रवाना हुए।








ज्ञात हो की अभिराम सुन्दर जिले के स्वीप यूथ आइकॉन होने के साथ रूद्रा गुरुकुल के संस्थापक हैं, रुद्रा सजग युवाओं का एक समूह है जो शिक्षा, प्रशिक्षण तथा जागरूकता के माध्यम से सामाजिक बदलाव का पहल कर रहा। रूद्रा से जुड़े युवा नशामुक्ति,रोड सेफ्टी एवं जल संरक्षण जैसे विषयों पर लगातार नुक्कड़ नाटक, मैराथन एवं अवेयरनेस प्रोग्राम करते हैं। अभिराम नमामि गंगे बक्सर अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में छात्रों के बीच गंगा और जल संरक्षण विषय पर संवेदना के स्तर पर जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करते हैं। जल मंत्रालय भारत सरकार ने जिले के इन युवाओं को जल योद्धा के रूप में शामिल किया है। ये युवा विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारत के राष्ट्रपति के अध्यक्षता में देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति प्रदर्शन के साक्षी बनेंगे।





