OTHERS

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गए प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी डॉ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर 

आत्मीयता से आशीर्वाद देते थे और सबको बहुत इज्जत देते थे : डॉ शशांक 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के प्रतिष्ठित दवा दुकान उर्मिला मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर डॉ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर की प्रथम पुण्यतिथि पीपी रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। जिसमे शहर के सम्मानित बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, राजनेता एवं पत्रकार सहित अन्य लोगों ने श्री ठाकुर की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सांसद प्रतिनिधि रहे एवं पूर्व चेयरमैन को-ऑपरेटिव बैंक बलिया कुंवर कमलेश सिंह ने डॉक्टर ठाकुर को याद करते हुए कहा कि जिस तरह का उनका सरल व्यवहार था और जिस तरह वह डेली 100- 200 लोगों को अपने दरवाजे पर बैठकर चाय नाश्ता करते थे। आज के जमाने में शायद ही ऐसा कोई करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ठाकुर मेरे पिताजी के मित्र थे और जब भी डॉक्टर ठाकुर उन्हें कोई सलाह देते थे, वह उनकी सलाह हमेशा मानते थे।

 

एम भी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ श्याम जी मिश्रा ने श्री ठाकुर को याद करते हुए कहा कि उर्मिला मेडिकल हाल चलाते हुए जिस तरह से लोगों की सेवा की और स्टेशन रोड में जाने वाले कोई भी व्यक्ति को वह अपने दरवाजे पर बिना चाय नाश्ता कराया नहीं जाने देते थे। दीपावली के दिन विशेष तौर पर वह भोज दिया करते थे और उसमें तरह-तरह के व्यंजन बनाकर लोगों को खिलाने का काम करते थे। बक्सर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने डॉक्टर ठाकुर को याद करते हुए कहा कि जिस तरह वह जाने पर आत्मीयता से आशीर्वाद देते थे और बिना खाए पीए हम लोगों को जाने नहीं देते थे साथ ही अगर हमारा कोई जानकार व्यक्ति भी उनके पास आ गया उसकी भी बहुत इज्जत वह करते थे आज के जमाने में यह देखना दुर्लभ है। श्री सत्यदेव जी ऑयल मिल के प्रोपराइटर सत्यदेव प्रसाद का कहना था कि डॉक्टर ठाकुर हमारे पड़ोसी से जिसके चलते उनसे हमारा काफी करीबी लगाव था। आज के समय में जिस तरह से आर्थिक युग बनते जा रहा है ऐसे में लोग एक दूसरे से नज़रें चुराकर भागने में लगे रहते हैं वहीं श्री ठाकुर अगर कोई उनकी तरफ से नजर चुरा कर उसे रास्ते से जल्दबाजी में निकलना चाहता हो उसे जबरन रोककर उनकी सेवा खातिर किए बिना नहीं जाने देते थे। गरीब मरीज की दवा एवं इलाज करते हुए अगर उनके पास पैसे नहीं होते थे तो वह बिना पैसे की भी दवा उन्हें देते थे। बक्सर के वर्तमान विधायक मुन्ना तिवारी संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ठाकुर को याद करते हुए कहा कि जिस तरह से वह लोगों की सेवा करते थे और हमारे जाने पर जिस तरह आशीर्वाद देते थे एवं कांग्रेस पार्टी के लिए वह अपना जी जान लगते थे, आज के समय में ऐसा विरले ही देखा जाता है। वह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते थे।

 

कार्यक्रम में काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी रहे हरिद्वार तिवारी, जिला राजद अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव,  वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश राय, डॉक्टर एच एन पांडे, स्वामी सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, पाहवा बेंच के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी राम विनोद राय, भाजपा नेता मनोज पांडे, सत्यदेव प्रसाद प्रोप्राइटर सत्यदेव जी ऑयल मिल, सहित कई लोगों ने अपने विचार रखते हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनके जैसा समाजिक व्यक्तित्व का आदमी आज के जमाने में मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

डॉ राजेंद्र प्रसाद ठाकुर की प्रथम पुण्य तिथि पर पर श्रद्धांजलि देने के लिए बक्सर जिले के शिक्षाविद बुद्धिजीवी एवं सामाजिक लोग बड़ी संख्या में बक्सर के रिवर फ्रंट होटल पहुंचे जिनमें नियम तुला फरीदी, सरवन तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर पांडे, कामेश्वर पांडे, मुक्तिनाथ राय, कोटवा नारायणपुर उत्तर प्रदेश के प्रधान के प्रतिनिधि संतोष कुमार राय सिपू राय, बाबू राय, अशोक राय, अखिलेश राय, महेंद्र प्रसाद ठाकुर, विनय कुमार सिंह मुन्ना सिंह, राजकुमार सिंह राजू, मनोहर पांडे, केसरी राय, डॉ कुमार गांगेय राय, डॉ शैलेश राय डॉ एच एन पांडे, संजय सिंह राजनेता, मुन्ना पांडे अधिवक्ता, संजय राय, पंकज राय, आशुतोष सिंह पत्रकार, राजू ठाकुर पत्रकार, आलोक कुमार पत्रकार, संजय मिश्रा पत्रकार, सहित जिले के जाने-माने बुद्धजीवी लोग श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और उन्हें एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को नमन किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button