उप मुख्य पार्षद बेबी देवी का अल्टीमेटम, सात दिनों में पांडेपट्टी से जल निकासी की करें व्यवस्था अन्यथा दूंगी धरना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर परिषद उप मुख्य पार्षद बेबी देवी ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अविनाश कुमार को पत्र सौंपकर बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 एवं 11 में व्याप्त जलजमाव की गंभीर समस्या पर नाराज़गी जताई।









उन्होंने बताया कि पांडेयपट्टी एवं मित्रलोक कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर पिछले कई दिनों से पानी जमा हुआ है, जिससे आमजन को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाले की सफाई और उचित जल निकासी व्यवस्था के अभाव में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उप मुख्य पार्षद बेबी देवी के प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने कहा कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को भी लिखित रूप से अवगत कराया है और तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सात दिनों के भीतर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वे नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना देने को बाध्य होंगी।





उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जलजमाव से लोगों को बीमारी फैलने का भी खतरा है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार इस समस्या को उठाया है, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। उप मुख्य पार्षद ने अधिकारियों से अपील की कि जल्द से जल्द नालों की सफाई कराकर पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

