खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर एमवी कॉलेज में खेल पोस्टर का हुआ विमोचन
वार्षिक खेल महोत्सव–2026 विद्यार्थियों में खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा तथा उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा


न्यूज विजन। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव–2026 के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को महाविद्यालय के प्रांगण में खेल पोस्टर का विधिवत विमोचन प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कृष्णा कान्त सिंह के कर-कमलों से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पोस्टर विमोचन के दौरान प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. कृष्णा कान्त सिंह ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल का भी विकास करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वार्षिक खेल महोत्सव–2026 विद्यार्थियों में खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा तथा उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय का खेल मैदान पुरी तरह से साफ करा दिया गया है। जेसीबी से सफाई करा कर रोटावेटर कराकर रोड रोलर से दबाकर खेल मैदान को पुरी तरह तैयार कर दिया गया है। इस महोत्सव के सफल आयोजन हेतु संबंधित खेल करने के लिए अलग अलग समितियों का गठन किया गया है।
सभी प्रतिभागी अपने खेल से जुड़े समिति के सदस्यो से संपर्क स्थापित कर अपनी अपनी तैयारी सुनिश्चित करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी खेल महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। पोस्टर विमोचन के साथ ही महाविद्यालय में खेल महोत्सव को लेकर उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है।
मौके पर डॉ सैकत देवनाथ, डॉ पंकज कुमार चौधरी, डॉ रवि प्रभात, डॉ रासबिहारी शर्मा, डॉ नवीन शंकर पाठक, डॉ प्रियरंजन चौबे, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ आलोक कुमार चतुर्वेदी, डॉ दिपक कुमार शर्मा, डॉ अमन कुमार सिंह, डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ रवि कुमार ठाकुर, डॉ इसरार आलम, डॉ जय प्रकाश मिश्रा, डॉ सिमा द्विवेदी, डॉ विरेन्द्र प्रसाद, डॉ ओम प्रकाश आर्या, डॉ स्वेत प्रकाश, डॉ शशिकला, डॉ राकेश कुमार तिवारी, डॉ अशोक कुमार,भोला पांडेय, धर्मेन्द्र सिंह,अनिल कुमार, संतोष कुमार,गया शंकर दुबे मौजूद थे।





