राजपुर में करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत, क्षेत्र में एक माह में कई हादसे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय राजपुर पंचायत अंतर्गत नावागांव में शनिवार की शाम करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के हीरालाल राय के पुत्र धनजी कुमार के रूप में हुई है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 7 बजे धनजी कुमार अपने घर के अंदर लगे पंखे का प्लग बोर्ड में लगाने का प्रयास कर रहा था। तभी अचानक उसमें धारा प्रवाहित हो गई और वह करंट की चपेट में आ गया। तेज झटका लगने से वह बेसुध होकर मौके पर ही गिर पड़ा। कुछ देर तक घरवालों की नजर उस पर नहीं पड़ी। जब परिजनों ने देखा तो वह अचेत अवस्था में था। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। लेकिन लगभग एक घंटे तक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।




घटना की सूचना पर राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बेटे की मौत से मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण आपस में चर्चा कर रहे हैं कि पिछले एक महीने में इस क्षेत्र में करंट लगने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद जर्जर तारों की मरम्मत या चिन्हित खतरनाक स्थलों पर सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि बिजली विभाग को तुरंत ऐसे सभी जर्जर तारों को बदलना चाहिए, ताकि और हादसे न हों। साथ ही, ग्रामीणों को भी अपने घरों में लगे पुराने व खराब बिजली उपकरण समय पर बदलने चाहिए और बिजली से संबंधित सावधानी बरतनी चाहिए।

