राजपुर विधायक विश्वनाथ राम की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर पुलिस की सख्ती, मॉडिफाइड नंबर प्लेट ने बढ़ाई मुश्किलें




न्यूज़ विज़न। बक्सर
राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा का कारण उनकी निजी फॉर्च्यूनर गाड़ी बनी है, जिस पर लगी मॉडिफाइड नंबर प्लेट को लेकर बिहार पुलिस ने आपत्ति दर्ज की है। बिहार पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विधायक की गाड़ी की तस्वीर साझा करते हुए जनता को सीधी चेतावनी दी है।









बार पुलिस ने स्पष्ट कहा कि बिना नंबर प्लेट चलना, मॉडिफाइड या फैंसी नंबर प्लेट लगाना, रंगीन या मानक से अलग डिज़ाइन वाली नंबर प्लेट इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि सभी वाहन मालिक केवल सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार ही नंबर प्लेट लगाएं। नियमों की अवहेलना करने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह आम नागरिक हो या जनप्रतिनिधि। विधायक की गाड़ी पर हुई इस कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। विपक्षी खेमे में यह मुद्दा तेजी से उठाया जा रहा है और कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या राजपुर विधायक का राजनीतिक सफर अब मुश्किल दौर में है? क्या किस्मत और समय अब उनका साथ छोड़ रहे हैं? स्थानीय स्तर पर भी यह मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है।






कानून सबके लिए समान
बिहार पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट और सख्त चेतावनी से यह संदेश साफ हो गया है कि कानून के सामने सभी बराबर हैं। चाहे कोई आम नागरिक हो या फिर कोई विधायक, गलत नंबर प्लेट लगाना अपराध है और इसके खिलाफ कार्रवाई तय है।

