राजपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने किया नामांकन, इटाढ़ी में आयोजित विशाल जनसभा में महागठबंधन नेताओं का शक्ति प्रदर्शन



न्यूज़ विज़न। बक्सर
राजपुर (सुरक्षित) विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजपुर के वर्तमान विधायक विश्वनाथ राम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।








नामांकन के बाद उनका काफिला गाजे-बाजे के साथ इटाढ़ी उच्च विद्यालय खेल मैदान परिसर पहुंचा, जहां महागठबंधन की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा स्थल पर हजारों की भीड़ उमड़ी और महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजद के प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा ने कहा कि “हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि कुछ लोग संविधान को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे समय में जनता को सतर्क और एकजुट रहने की जरूरत है।




उन्होंने जदयू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस समय जदयू विधायक थे, राजपुर क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हम तब एक सामान्य कार्यकर्ता थे, लेकिन जनता के प्यार और विश्वास के कारण आज क्षेत्र में विकास की तस्वीर बदल चुकी है। हमने अपने काम का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है, जो अब तक किसी ने नहीं किया। कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में सड़क, बिजली, शिक्षा और जलापूर्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दें।
इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज पांडेय, श्वेता पाठक, कमलेश पाठक, लाल साहब सिंह, तुषार विजेता समेत कई वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया और बिहार में परिवर्तन लाने की जरूरत पर बल दिया।

